Site icon Hindi Dynamite News

सांसद परणीत कौर ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए की ये मांग

पटियाला से सांसद परणीत कौर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर पंजाब में पिछले दिनों आई बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित किसानों के लिए राहत देने की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सांसद परणीत कौर ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए की ये मांग

चंडीगढ़: पटियाला से सांसद परणीत कौर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर पंजाब में पिछले दिनों आई बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित किसानों के लिए राहत देने की मांग की है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में लिखा, ‘‘बाढ़ ने पंजाब में 19 जिलों को नुकसान पहुंचाया है जिसमें मेरा संसदीय क्षेत्र पटियाला भी है जो सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। करीब 500 गांव निर्जन हो गये हैं और 1.25 लाख एकड़ क्षेत्र में फैले खेतों में पानी भरा हुआ है।’’एक बयान के अनुसार उन्होंने यह भी लिखा कि खरीफ की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है और खेतों में घग्गर नदी द्वारा लाई गाद फैलने से धान और अन्य फसलों की दोबारा बुवाई की संभावना बहुत कम है।

एकमुश्त विशेष सहायता की मांग करते हुए उन्होंने कहा, ''आपदा से निपटने के विभिन्न उपाय करने के लिए पंजाब राज्य को 218.40 करोड़ रुपये भेजने के लिए मैं आपको और केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगी। मैं आपके विचारार्थ एक सुझाव देना चाहूंगी कि किसानों को एक विशेष एकमुश्त सहायता सीधे दी जा सकती है जिसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से जारी किया जा सकता है।''उन्होंने प्रधानमंत्री से खेतिहर मजदूरों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए भी पैकेज की मांग की।

 

Exit mobile version