Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: किसानों की मदद के लिये कृषि मंत्री से मिले सांसद पंकज चौधरी

महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से मुलाकात की और किसानों को जल्द मुआवजा देने की भी मांग की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: किसानों की मदद के लिये कृषि मंत्री से मिले सांसद पंकज चौधरी

महराजगंज: जनपद में बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलों का मुआवज़ा किसानों को दिलाने के लिये महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से मुलाकात की। जनप्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री को एक पत्र सौंपकर किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने की भी मांग की।

विगत दिनों भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने महराजगंज में तबाही मचाई थी। जर्जर बांधो के टूटने से किसानों की हज़ारों एकड़ फसल को भारी नुकसान पहुंचा। किसानों को हुए  इस नुकसान के मुआवजे के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,  सिंचाई मंत्री धर्म पाल सिंह, व प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री ने भी जनपद का दौरा किया था।

 सांसद पंकज चौधरी ने कृषि मंत्री से आग्रह किया और कहा कि किसानों को हुए नुकसान का आकलन करवा कर उन्हें शीघ्र मुआवज़ा दिलाया जाये। इस मौके पर सांसद ने मंत्री से बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों के खातों से बीमा की राशि काटने की भी शिकायत की और इसके समाधान की भी मांग की।

Exit mobile version