कानपुर: शहीद आयुष के घर पहुंचे सांसद मुरली मनोहर जोशी, कहा- सरकार शहीद के शहादत का बदला जरूर लेगी

कानपुर नगर से सांसद मुरली मनोहर जोशी बुधवार को कुपड़वाडा में शहीद हुए आयुष यादव के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और शहीद के प्रति सांत्वना व्यक्त की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 May 2017, 4:18 PM IST

कानपुर: भाजपा सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी करीब 19 दिन बाद बुधवार को कुपड़वाडा में शहीद हुए आयुष यादव के घर पहुंचे इस दौरान उन्होंने शहीद के माता पिता और बहन से मुलाकात की और शहीद के प्रति सांत्वना व्यक्त की।
 

क्या कहा सांसद ने

सांसद मुरली मनोहर जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे जवान जो शहीद हुए है सरकार इन घटनाओं को देखते हुए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाएगी। जोशी ने बताया कि शहीद की मूर्ति के लिए नगर निगम को पत्र लिखा गया है उम्मीद है कि जल्द ही कोई निर्णय निकलेगा। इस दौरान जोशी ने शहीद आयुष के पिता के ट्रांसफर को लेकर कहा कि इस मामले में हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे। 

सरकार और सेना पूरी तरह सक्षम है

जोशी ने आये दिन हो रहे आतंकी हमलों पर कहा कि सरकार क्या कर रही है, कैसे कर रही है यह सारी गुप्त बातें है लेकिन मेरा विश्वास है की सरकार और सेना इसमें पूरी तरह से सक्षम है और सही समय और उचित स्थान पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 17 May 2017, 4:18 PM IST

No related posts found.