Site icon Hindi Dynamite News

MP Danish Ali Suspended: यूपी के सांसद दानिश अली को बसपा ने किया सस्पेंड, लगे ये बड़े आरोप

उत्तर प्रदेश के अमरोह से सांसद दानिश अली को बसपा ने सस्पेंड कर दिया है। पार्टी ने उन पर बड़े आरोप लगाये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
MP Danish Ali Suspended: यूपी के सांसद दानिश अली को बसपा ने किया सस्पेंड, लगे ये बड़े आरोप

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की अमरोह लोक सभा सीट से सांसद दानिश अली को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शनिवार को सस्पेंड कर दिया है। दानिश अली को पार्टी से निलंबित किये जाने को लेकर नई तरह की सियासी चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बसपा ने दानिश अली पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। इन आरोपों के साथ उनको पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है।

बसपा की ओर से दानिश अली को प्रेषित निष्कासन पत्र में लिखा है कि “आपको मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा एवं अनुशासन के विरूद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य आदि न करें, परन्तु इसके बाद भी आप लगातार पार्टी के विरूद्ध जाकर कृत्य/कार्य करते आ रहें हैं।“

बसपा ने दो पृष्ठों के पत्र में दानिश अली को लिखा है कि आपके पार्टी की नीतियों व पार्टी हित में कार्य करने के आश्वासन दोहराने के बाद आपको बी.एस.पी. की सदस्यता ग्रहण कराई गई थी और अमरोहा से चुनाव लड़ा कर तथा जिताकर लोकसभा में भेजा गया। परन्तु आप अपने दिए गये आश्वासनों को भूल कर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं।

पत्र में आगे लिखा गया है कि पार्टी के हित में आपको बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

बता दें कि पिछले संसद सत्र के दौरान लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी और दानिश अली के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला था।

Exit mobile version