Site icon Hindi Dynamite News

मप्र: आदर्श आचार संहिता के कारण मुख्यमंत्री ने दो कार्यक्रम रद्द किए

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के लिए विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अपने दो कार्यक्रम रद्द कर दिए। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद राज्य में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मप्र: आदर्श आचार संहिता के कारण मुख्यमंत्री ने दो कार्यक्रम रद्द किए

भोपाल:  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के लिए विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अपने दो कार्यक्रम रद्द कर दिए। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद राज्य में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होंगे और गिनती तीन दिसंबर को होगी।

अधिकारियों ने बताया कि चौहान को सिहोरा में एक महिला सम्मेलन और जबलपुर के बरगी में एक आदिवासी बैठक में अपना संबोधन रद्द करना पड़ा।

इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने संवाददाताओं से कहा कि आदर्श आचार संहिता के तहत सरकारी संपत्ति से प्रचार होर्डिंग, बैनर हटाने का काम शुरू हो गया है।

राजन ने बताया कि ऐसी वस्तुओं को सार्वजनिक स्थानों से 48 घंटों में हटा दिया जाएगा, जबकि निजी संपत्तियों के मालिकों को उनके यहां लगे ऐसे होर्डिंग्स को 72 घंटे में हटाना होगा।

अन्य अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लाइसेंस प्राप्त हथियारों को मालिकों द्वारा तुरंत पुलिस थानों में जमा करना होगा।

 

Exit mobile version