Site icon Hindi Dynamite News

मध्य प्रदेश: बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद भाजपा नेता का बेटा 70 करोड़ रुपये के ड्रग्स कांड में गिरफ्तार

मध्य प्रदेश पुलिस ने 70 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ एमडीएमए की अंतरप्रांतीय तस्करी के वर्ष 2021 के एक मामले में 25 वर्षीय युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मध्य प्रदेश: बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद भाजपा नेता का बेटा 70 करोड़ रुपये के ड्रग्स कांड में गिरफ्तार

इंदौर: मध्य प्रदेश पुलिस ने 70 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ एमडीएमए की अंतरप्रांतीय तस्करी के वर्ष 2021 के एक मामले में 25 वर्षीय युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वहीं, बजरंग दल का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी इंदौर के एक भाजपा नेता का पुत्र है।

गौरतलब है कि शहर में नशा माफिया के खिलाफ कुछ दिन पहले हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल ने इस इनामी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पुलिस के खिलाफ तीखा आक्रोश जताया था।

पुलिस उपायुक्त (अपराध निरोधक शाखा) निमिष अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि एमडीएमए तस्करी कांड की जांच के आधार पर बिलाल खान (25) को शहर के छोटी ग्वालटोली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जो पिछले दो साल से फरार चल रहा था।

उन्होंने बताया कि खान पर एमडीएमए के अंतरप्रांतीय तस्कर गिरोह के स्थानीय नेटवर्क से जुड़े होने का आरोप है और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 4,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

वहीं, बजरंग दल के स्थानीय संयोजक तन्नू शर्मा ने कहा कि संगठन ने शहर में नशा माफिया के खिलाफ 15 जून को किए गए प्रदर्शन में भाजपा नेता और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य कमाल खान के बेटे बिलाल की गिरफ्तारी की मांग भी की थी।

भाजपा नेता के बेटे की गिरफ्तारी के बाद शर्मा ने कहा, ‘‘हम किसी एक व्यक्ति की गिरफ्तारी से संतुष्ट नहीं हो सकते। हम चाहते हैं कि शहर में पनपते नशा माफिया पर पुलिस पूरी तरह अंकुश लगाए।’’

वहीं, ड्रग्स कांड में भाजपा नेता के बेटे की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने किसी व्यक्ति का नाम लिए बगैर कहा, 'गलत कामों में लिप्त हर व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी ही चाहिए, भले ही वह व्यक्ति कोई भी हो।'

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर में पांच जनवरी, 2021 को 70 किलोग्राम एमडीएमए जब्त किया गया था जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 70 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

उन्होंने बताया कि अंतरप्रांतीय ड्रग्स कांड के सिलसिले में पिछले तीन साल में करीब 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें हैदराबाद का एक दवा कारखाना संचालक समेत अलग-अलग राज्यों में एमडीएमए की अवैध खरीद-फरोख्त करने वाले लोग शामिल हैं।

 

Exit mobile version