Site icon Hindi Dynamite News

मप्र : सेना के जवानों ने जलती बस से 36 विद्यार्थियों व चार शिक्षकों को सुरक्षित निकाला

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को कुछ सैन्य कर्मियों ने जलती स्कूल बस से 36 बच्चों और चार शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मप्र : सेना के जवानों ने जलती बस से 36 विद्यार्थियों व चार शिक्षकों को सुरक्षित निकाला

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को कुछ सैन्य कर्मियों ने जलती स्कूल बस से 36 बच्चों और चार शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक खमरिया थाने के प्रभारी हरदयाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आसपास मौजूद सेना के कुछ जवानों ने यह सुनिश्चित किया कि सभी 36 विद्यार्थी और चार शिक्षक जलती हुई बस से सुरक्षित उतर जाएं।

उन्होंने कहा कि यह स्कूल पिकनिक के लिए डुमना नेचर पार्क जा रहा थी।

सिंह ने बताया, 'आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। बच्चे पाटन थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बेनाकी गांव के एकीकृत माध्यमिक स्कूल के हैं।'

 

Exit mobile version