आगर मालवा जिले में मोटरसाइकिल खाई में गिरी, तीन युवकों की मौत

मध्य प्रदेश में आगर मालवा जिले के पिपलोन चौकी के तहत ग्राम ढाबला पिपलोन के पास पुलिया से एक मोटरसाइकिल के गहरी खाई में गिर जाने से तीन युवकों की मौत हो गयी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2023, 8:04 PM IST

आगर मालवा: मध्य प्रदेश में आगर मालवा जिले के पिपलोन चौकी के तहत ग्राम ढाबला पिपलोन के पास पुलिया से एक मोटरसाइकिल के गहरी खाई में गिर जाने से तीन युवकों की मौत हो गयी।

आगर कोतवाली थाना प्रभारी हरीश जुजुरकर ने शनिवार को बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर ढाबला पिपलोन के पास शनिवार दोपहर को हुआ।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान जितेंद्र (30) निवासी कालूखेड़ा जिला राजगढ़, राकेश (27) निवासी बड़ा ब्यावरा जिला राजगढ़ तथा मनोज (28) निवासी कालूखेड़ा जिला राजगढ़ के तौर पर हुई है।

उन्होंने कहा कि तीनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम ढाबला में विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी उनकी बाइक पुलिया के पास 15 फुट गहरी खाई में गिर गई।

थाना प्रभारी ने कहा कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि घायल एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

 

Published : 
  • 4 March 2023, 8:04 PM IST

No related posts found.