Rajasthan: बूंदी में मोटरसाइकिल की कार से टक्कर, दो लोगों की मौत

राजस्थान के बूंदी जिले में एक सुरंग के पास एक कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2024, 5:27 PM IST

कोटा: राजस्थान के बूंदी जिले में एक सुरंग के पास एक कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा सोमवार रात बूंदी सदर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 की चित्तौड़ पुलिया पर हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रकाश बैरवा (60) और रामलाल बैरवा (42) के रूप में की गयी है। दोनों ही जिले के सियाणा गांव के रहने वाले थे। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे और सड़क की गलत दिशा में थे, तभी सामने से आ रही एक कार से उनकी टक्कर हो गई।

थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी भारद्वाज ने बताया कि पुलिस दोनों पीड़ितों को बूंदी जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Published : 
  • 9 January 2024, 5:27 PM IST

No related posts found.