Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुरः दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, दो घायल

ललौली थाने के मुत्तौर के पास एक सड़क हादसे में माँ-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। इस सड़क हादसे से लोगों में कोहराम मच गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

फतेहपुरः ललौली थाने के मुत्तौर के पास हुए एक सड़क हादसे ने दो जिंदगियों को अपनी आगोश में लिया। इस भीषण दुर्घटना में मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। यह घटना दोपहर उस वक्त हुई जब परिजन एक तेरहवीं से अपनी बाइक से लौटकर आ रहे थे।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार मीना (45) अपने बेटे सत्यम और बेटी प्रिया के साथ अपने गांव मुत्तौर से नरेश कुमार के गांव चकपैग़म्बरपुर थाना ललौली की पत्नी के तेरहवीं  में गए थे, जहां वो मोटरसाइकिल से नरेश  मीना और उसके बच्चों को चकपैग़म्बर पुर से  मुत्तौर छोड़ने जा रहा था।

ट्रक, जिससे हुआ हादसा

दोपहर 2 बजे के आसपास मुत्तौर के पास एक ट्रक की टक्कर से मौके पर मीना देवी और उसके पुत्र सत्यम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नरेश कुमार जो कि मोटरसाइकिल चला रहा था और मृतक मीना की बेटी प्रिया बुरी तरह घायल हो गए । हादसे के बाद सड़क पर लगभग तीन घंटे जाम लगा रहा। प्रशासन के पहुँचने के बाद  जाम को हटाया जा सका।

घटनास्थल पर मौजूद लोग

हादसे के बाद डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में ललौली थानाध्यक्ष श्रवण सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि अस्पताल में घायलों का इलाज कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मामले को देखते हुऐ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version