नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी की मिमिक्री के बाद कॉमेडियन श्याम रंगीला Twitter पर ट्रेंड हो रहे हैं। देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेक श्याम रंगीला ने पीएम मोदी की आवाज और स्टाइल में उन पर ही तंज कसा है। उनका यह वीडियो ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड होने लगा। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख और रिट्विट कर चुके हैं।
मित्रों आपदा में अवसर तलाशें.
गिलास आधा भरा देखें…
पेट्रोल क़ीमतें भी अच्छी है अगर मेरी नज़र से देखें… तो देखिए और share कीजिए . #PetrolDieselPriceHike #PetrolPrice #PetrolPriceHike #shyamrangeela pic.twitter.com/R5dc1obSno
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) February 16, 2021
श्याम रंगीला के इस वीडियो को लेकर मोदी के समर्थक जहां उनसे नाराज दिख रहे हैं वहीं बड़ी संख्या में लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं और उनके समर्थन में #WeSupportshyamrangeela ट्रेंड हो रहा है।

