दिल्ली में मोस्ट वांटेड और 10 लाख का इनामी हिजबुल मुजाहिद्दीन का कुख्यात आतंकी गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली में हिजबुल के एक कुख्यात आतंकी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आतंकी कई मामलों में वांछित था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2024, 4:41 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गुरूवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। हिजबुल का यह आतंकी कई तरह की घटनाओं में शामिल था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा इस आतंकी को गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी की पहचान जावेद अहमद मट्टू के रूप में की गई। उस पर 10 लाख का इनाम था। वह जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में संलिप्त था।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी जम्मू कश्मीर में मोस्ट वांटेड था। वह आतंकी संगठन हिजबुल का कमांडर है।

इस आतंकवादी की गिरफ्तारी देश की सुरक्षा एजेंसियों समेत दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

Published : 
  • 4 January 2024, 4:41 PM IST

No related posts found.