Uttar Pradesh: कुख्यात इनामी बदमाश टिंकू कपाला UP STF के साथ एनकाउंटर में ढ़ेर

उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाशों में शामिल टिंकू कपाला को बाराबंकी में यूपी एसटीएफ के साथ हुई एक मुठभेड़ में मारा गया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2020, 10:07 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुख्यात और टॉप टेन बदमाशों में सबसे शातिर और इनामी बदमाश टिंकू कपाला बाराबंकी में हुई एक पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। शुक्रवार देर रात एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश टिंकू कपाला गोली लगने से घायल हो गया था। जिसके बाद इलाज के लिए ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

कुख्यात बदमाशों में सबसे खूंखार माने जाने वाले टिंकू काला ऊर्फ कमल किशोर ने यूपी ,गुजरात और महाराष्ट्र में हत्या, लूट समेत कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया था। 

टिंकू काला ऊर्फ कमल किशोर (फाइल फोटो)

यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने बताया कि बीते साल लखनऊ के कृष्णानगर मे एक ज्वैलर्स के वहां डकैती डालने वाला मुख्य शातिर टिंकू कपाला ही था। इस मामले उसके कई साथी पकड़े जा चुके थे, मगर यह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। 

शुक्रवार रात इस बदमाश के लखनऊ-बाराबंकी सीमा पर आने की सूचना पर एसटीएफ ने जाल बिछाया। इस पर बदमाश ने पुलिस को देखकर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। बदमाश टिंकू कपाला पर संगीन मामलों के 27 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।
 

Published : 
  • 25 July 2020, 10:07 AM IST

No related posts found.