Site icon Hindi Dynamite News

तमिलनाडु की सड़को से अधिकतर बसें रहीं नदारद

सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वालों लाभों और अन्य मुद्दों को लेकर दबाव बनाने के लिए परिवहन संघों के कुछ धड़ों द्वारा तमिलनाडु में बुलाई गई अनिश्चितकालीन राज्यव्यापी हड़ताल के कारण आज राज्य के विभिन्न हिस्सों में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तमिलनाडु की सड़को से अधिकतर बसें रहीं नदारद

चेन्नई: सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वालों लाभों और अन्य मुद्दों को लेकर दबाव बनाने के लिए परिवहन संघों के कुछ धड़ों द्वारा तमिलनाडु में बुलाई गई अनिश्चितकालीन राज्यव्यापी हड़ताल के कारण आज राज्य के विभिन्न हिस्सों में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

राजधानी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में राज्य परिवहन की अधिकतर बसें कल से ही सड़कों से नदारद रहीं। सरकार का कहना है कि वह बातचीत के लिए तैयार है और इस अवरोध को हटाने के लिए कदम उठाएगी।

चेन्नई, तिरूचिरापल्ली और तंजौर में यात्रियों ने शिकायत की कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा बसें न चलाए जाने के कारण वे कई घंटों से फंसे हुए हैं। कई लोगों को गिनी चुनी निजी बसों में लोगों को खचाखच भरकर सफर करना पड़ा।

सरकार के साथ सेवानिवृत्ति लाभों और कुछ बकाया भत्तों पर बातचीत विफल रही थी। इसके बाद कुछ परिवहन संघों ने रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया था।

परिवहन मंत्री एम आर विजयभास्कर ने कहा कि सरकार के समर्थन में 37 संघ हैं। हड़ताल में कुल 10 अन्य संघों ने हिस्सा लिया है, जिनमें द्रमुक और वाम की अध्यक्षता वाले संघ भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बसों का परिचालन पूर्ण संख्या में करने के प्रयास जारी हैं। इस अवरोध को हटाने के लिए 2000 निजी वाहन चलाए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि सड़कों पर बसों को पुलिस सुरक्षा दी जा रही है और यदि संघ आगे आते हैं तो सरकार वार्ता करके इस अवरोध को खत्म करने के लिए तैयार है।

Exit mobile version