Site icon Hindi Dynamite News

Moscow: आर्मेनिया के साथ शांति समझौता करने के लिए तैयार अजरबैजान

इल्हाम अलियेव ने कहा है कि बाकू येरेवान के साथ अपना रिश्ता सामान्य बनाने के लिए शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Moscow: आर्मेनिया के साथ शांति समझौता करने के लिए तैयार अजरबैजान

मॉस्को: अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव ने कहा है कि बाकू येरेवान के साथ अपना रिश्ता सामान्य बनाने के लिए शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है।

अलीयेव ने अजरबैजान-लिथुआनिया व्यापार मंच के इतर बाकू में लिथुआनियाई राष्ट्रपति गीतानास नौसेदा के साथ बुधवार को एक बैठक की।राष्ट्रपति ने इस दौरान कहा, 'बेशक, हमने अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच सामान्यीकरण की प्रक्रिया पर चर्चा की है। मुझे पता है कि राष्ट्रपति (नौसेदा) अजरबैजान के बाद आर्मेनिया का दौरा करेंगे

इसलिए मुझे यकीन है कि दोनों स्थानों का दौरा करने के बाद उनके सामने पूरी तस्वीर होगी, लेकिन हम हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं। हम आर्मेनिया के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहते हैं। हम रिश्तों को सामान्य बनाना और दुश्मनी को दोस्ती में बदलना चाहते हैं।'उल्लेखनीय है कि अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच सितंबर, 2020 से नागोर्नो-काराबाख इलाके में लड़ाई जारी है। इस लड़ाई में दोनों पक्षों के हजारों लोगों की जानें गई हैं। इसी साल नवंबर में सोवियत संघ ने बल प्रयोग करते हुए मामले को शांत करने की कोशिश की। इस दौरान दोनों पक्षों ने युद्धविराम की देखरेख के लिए रूसी सैनिकों की तैनाती पर सहमति व्यक्त की थी। (वार्ता)

 

 

 

 

 

Exit mobile version