Site icon Hindi Dynamite News

Russia: रूस के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा एक्शन, रूसी पत्रकारों पर लगाए नए प्रतिबंध

ऑस्ट्रेलिया ने रूस के कई पत्रकारों और सिविल सेवकों को प्रतिबंध सूची में शामिल किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Russia: रूस के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा एक्शन, रूसी पत्रकारों पर लगाए नए प्रतिबंध

मास्को: ऑस्ट्रेलिया ने रूस के कई पत्रकारों और सिविल सेवकों को प्रतिबंध सूची में शामिल किया है। इनमें रोसिया सेगोडन्या अंतरराष्ट्रीय सूचना एजेंसी के महानिदेशक दिमित्री किसेलेव, एफएसबी के पहले उप निदेशक सर्गेई कोरोलेव, आरटी के प्रबंध निदेशक एलेक्सी निकोलोव और कार्यवाहक आपात स्थिति मंत्री अलेक्जेंडर चुप्रियन शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों और व्यापार विभाग (डीएफएटी) के एक दस्तावेज में यह जानकारी दी गयी है।ऑल-रशियन स्टेट टेलीविज़न एंड रेडियो ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के युद्ध संवाददाता येवगेनी पोद्दुबनी और चैनल वन के होस्ट मिखाइल लियोन्टीव भी इस प्रतिबंध सूची में शामिल हैं।सूची में वैगनर निजी सैन्य कंपनी और दो बेलारूसी उद्यम भी शामिल हैं।  (वार्ता)

Exit mobile version