Site icon Hindi Dynamite News

कांग्रेस और भाजपा की प्रतिष्ठा का प्रश्न बना मुरैना नगर पालिक चुनाव

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नगर पालिक निगम मुरैना में आगामी पांच अगस्त को होने वाले सभापति (अध्यक्ष) का चुनाव कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिये प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कांग्रेस और भाजपा की प्रतिष्ठा का प्रश्न बना मुरैना नगर पालिक चुनाव

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नगर पालिक निगम मुरैना में आगामी पांच अगस्त को होने वाले सभापति (अध्यक्ष) का चुनाव कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिये प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है।

यह भी पढ़ें:  मुरैना में अम्बाह के थाना प्रभारी निलंबित

सैतालिस सदस्यीय निगम परिषद में 19 कांग्रेस और 15 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 06 और समाजवादी (सपा) का और आप पार्टी का एक-एक तथा पांच निर्दलीय पार्षद चुनकर आये है।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: हॉस्पिटल की दुत्कार के बाद बच्चे की गोद में घंटों रहा दुधमुंहे भाई का शव, पिता तलाशते रहे सस्ता शव वाहन

कल महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण के दौरान भाजपा के खेमे में एक निर्दलीय और एक अन्य पार्षद बैठे हुए दिखाई देने से उनकी संख्या बढ़कर 17 बताई गई है, जबकि भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता ने अपने दल के साथ बीस पार्षद होने का दावा किया है।(वार्ता)

Exit mobile version