श्रमिक के खाते में जमा हुये दो अरब से अधिक रुपये, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दिहाड़ी मजदूर को उसके बैंक खाते में जमा दो अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये के संबंध में आयकर नोटिस भेजा गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2023, 10:56 AM IST

बस्ती (उप्र):  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दिहाड़ी मजदूर को उसके बैंक खाते में जमा दो अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये के संबंध में आयकर नोटिस भेजा गया है।

लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव के मूल निवासी शिव प्रसाद निषाद को कुछ दिन पहले यह नोटिस मिला था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक निषाद ने कहा, ‘‘मैं एक मजदूर के रूप में काम करता हूं। मुझे एक बड़ी रकम का आयकर नोटिस मिला है, जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।’’

नोटिस में निषाद को 20 अक्टूबर या उससे पहले बैंक खाते और लेनदेन के विवरण के साथ स्थानीय आयकर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

यह नोटिस गांव में चर्चा का विषय बन गया है लेकिन इसने निषाद परिवार को चिंता में डाल दिया है।

निषाद ने कहा, ‘‘कुछ साल पहले मेरा पैन कार्ड खो गया था। मेरा मानना ​​है कि किसी ने मेरे खाते में पैसे जमा करने के लिए इसका दुरुपयोग किया है।’’

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा, ‘‘मैंने लालगंज थाने के प्रभारी से मामले की जानकारी जुटाने को कहा है।’’

इस बारे में स्थानीय आयकर अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

 

Published : 
  • 20 October 2023, 10:56 AM IST

No related posts found.