Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बीयर गोदाम के तिजोरी से 5 लाख रुपये से अधिक नकदी गायब, कर्मचारियों पर गबन का आरोप, मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक बीयर गोदाम की तिजोरी से 5 लाख रुपये से अधिक की रकम गायब होने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बीयर गोदाम के तिजोरी से 5 लाख रुपये से अधिक नकदी गायब, कर्मचारियों पर गबन का आरोप, मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला

महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक बीयर गोदाम के मुनीम ने गोदाम की तिजोरी से 5 लाख 81 हजार 5 सौ 79 रुपये की रकम गायब होने का दावा किया है। इतनी बड़ी रकम के गायब होने के बाद गोदाम के मुनीम ने सदर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सदर कोतवाली के पिपरदेउरा में बीयर के गोदाम में कार्यरत मुनीम त्रिपुरेश्वर गिरी निवासी शाहपुर थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया का निवासी है। मुनीम ने अपनी शिकायत में बताया कि वह सुनीता कपूर थोक अनुज्ञापन विदेशी मदिरा व बीयर गोदाम पिपरदेउरा में कार्यरत है।  
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार बीते 13 नवम्बर को मुनीम गोरखपुर मीटिंग के लिए गया था और अपने कार्यालय के तिजोरी की चाबी उसने दूसरे कर्मचारी के सुपुर्द की थी। तिजोरी में पहले से 8 लाख 8 हजार 5 सौ 19 रुपये नकदी के तौर पर रखे गये थे।
मुनीम ने कहा कि जब वह वापस मीटिंग से आया तो गोदाम की तिजोरी में सिर्फ 2 लाख 26 हजार 9 सौ पचास रुपये ही मिले। 5,81579 रुपये नहीं मिले। तिजोरी का कोई ताला भी नही टूटा मिला। सिर्फ केवल टेबल के दराज पर पेचकस के निशान पाए गए है। 
मुनीम ने कंपनी का पैसा कुछ लोगों पर गबन करने का आरोप लगाया हैं।  मुनीम की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 0594/2022 के तहत 1 अज्ञात के खिकाफ धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

Exit mobile version