Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में नए साल पर 90 से अधिक IAS अफसरों को पदोन्नति की मिलेगी सौगात

यूपी सरकार नये साल पर आईएएस अफसरों को पदोन्नति देकर बड़ी सौगात देने वाली है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में देखें किन-किन IAS अफसरों को पदोन्नति की सौगात मिलने वाली है..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में नए साल पर 90 से अधिक IAS अफसरों को पदोन्नति की मिलेगी सौगात

लखनऊ: यूपी सरकार नये साल पर जिन-जिन आईएएस अफसरों को पदोन्नति की सौगात देने वाली है उनकी सूची सहसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर आप देख सकते हैं। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है और 1 जनवरी को इन सभी 90 आईएएस अफसरों को पदोन्नति देने की कार्यवाही होगी। 

पूरी लिस्ट

1994 बैच के IAS अफसर प्रमुख सचिव बन जाएंगे

लीना जौहरी,अमित घोष, पार्थसारथी सेन शर्मा, कत्रू राम मोहन राव प्रमुख सचिव बन जाएंगे

2003 बैच के आईएएस अफसर आयुक्त, सचिव बनेंगे

रितु माहेश्वरी,मयूर माहेश्वरी, एवी राजमौली,अमृता सोनी

विकास गोठलवाल, पिंकी जोवेल,रिग्जियान सैम्पिल

दिनेश चंद्र, श्याम नारायण त्रिपाठी, भगेलू राम शास्त्री

केदारनाथ, यशवंत राव, कनक त्रिपाठी, प्रीति शुक्ला

सत्येंद्र सिंह, महेंद्र कुमार आयुक्त-सचिव बन जाएंगे

2006 बैच के अफसरों को सलेक्शन ग्रेड मिलेगा

कौशलराज शर्मा, डॉ सारिका मोहन, जुहेर बिन सगीर

सेल्वा कुमारी, प्रांजल यादव, अभिषेक प्रकाश, अरविंद सिंह

रवींद्र मधुकर गोडबोले, योगेश कुमार शुक्ल, राजीव शर्मा

विवेक वार्ष्णेय, अरुणवीर सिंह,  श्याम सुंदर शर्मा

राजेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप पांडेय, शाहिद मंजूर

शफकत कमाल, विजय कुमार यादव, शकुंतला गौतम

कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के भी होंगे प्रमोशन

2010 बैच के आईएएस अफसरों के भी प्रमोशन होंगे

अखंड प्रताप सिंह, के.बालाजी, आशुतोष निरंजन

कुमार प्रशांत, नेहा शर्मा,मोनिका रानी, संदीप कौर

शंभू कुमार, संजय खत्री, योगेश कुमार, सुजीत कुमार

नितीश कुमार, भवानी सिंह,  दुर्गाशक्ति नागपाल

रवींद्र कुमार-प्रथम, इंद्र विक्रम सिंह और हीरालाल

रामयज्ञ मिश्रा, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव

राकेश कुमार सिंह-सेकेंड, फैसल आफताब, दीपचंद्र

अमरनाथ उपाध्याय, डॉ अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह

नागेंद्र प्रताप, श्रीश चंद्र वर्मा, सुशील कुमार मौर्या

दिव्य प्रकाश गिरि, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय

नरेंद्र प्रसाद पांडे, डॉ०आभा गुप्ता, कैप्टन प्रभांशु कुमार

सुरेंद्र राम, सूर्यमणि लाल चंद्र, ओम प्रकाश आर्य

सीनियर टाइम स्केल में भी अफसरों का प्रमोशन

2015 बैच के अफसरों को सीनियर टाइम स्केल

अस्मिता लाल, मधुसूदन नागराज हुल्गी, अनुनय झा

अरविंद कुमार चौहान, अरविंद सिंह, आलोक यादव

निशा, अमनदीप डुली, महेंद्र सिंह तंवर, अजय कुमार

जोगिंद्र सिंह, राजागणपति आर,  प्रणय सिंह को भी मिलेगा लाभ

शिवशरणप्पा जीएन, आशीष कुमार, थमीम अंसारिया

आईएएस डॉ राजेंद्रर पेंसिया, पवन अग्रवाल, निधि गुप्ता

जे.रीभा को सीनियर टाइम स्केल में पदोन्नित मिलेगी

Exit mobile version