Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 1.25 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने कराया पंजीकरण, पढ़िये पूरा अपडेट

मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के तहत 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 1.25 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने कराया पंजीकरण, पढ़िये पूरा अपडेट

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के तहत 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मार्च में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की गरीब एवं मध्यम परिवार की महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक 1,25,23,437 महिलाओं ने इस योजना में पंजीकरण कराया है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को राज्य सरकार से वित्तीय सहायता के रूप में प्रति माह 1,000-1,000 रुपये मिलेंगे, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा किए जाएंगे।

आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई इस योजना को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए एक बड़ा ‘गेम चेंजर’ माना जा रहा है, लेकिन इसके राजनीतिक लाभ को भांपते हुए कांग्रेस ने राज्य में सत्ता में आने पर महिलाओं को प्रति माह 1,500-1,500 रुपये देने की घोषणा की है।

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Exit mobile version