अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों को लेकर आईएएस अधिकारी राजशेखर के खिलाफ और शिकायतें मिलीं

अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों के मामले में विशेष सचिव (सेवा) वाईवीवीजे राजशेखर के खिलाफ दिल्ली विधानसभा सचिवालय को और शिकायतें मिली हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 June 2023, 12:18 PM IST

नयी दिल्ली: अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों के मामले में विशेष सचिव (सेवा) वाईवीवीजे राजशेखर के खिलाफ दिल्ली विधानसभा सचिवालय को और शिकायतें मिली हैं। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधानसभा के सूत्रों ने कहा कि दिल्ली विधानसभा को हाल में राजशेखर के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं, जिसमें उन पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों से पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है और उन्होंने नकुल कश्यप नामक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर ‘‘दुर्व्यवहार’’ किया है।

उन्होंने बताया कि एक शिकायत के मुताबिक, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की मांग कर रहे करीब 300 आवेदकों से कथित तौर पर रिश्वत मांगी गई।

दिल्ली विधानसभा की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) कल्याण समिति ने पहले ही कश्यप की शिकायत पर सुनवाई शुरू कर दी है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि अधिकारी ने उनका ‘‘उत्पीड़न’’ और ‘‘दुर्व्यवहार’’ किया।

इस बीच राजशेखर ने शनिवार को आईपी एस्टेट पुलिस थाने में दर्ज अपनी शिकायत में कश्यप के खिलाफ कथित तौर पर उनके खिलाफ ‘‘झूठे’’ आरोप लगाने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

Published : 
  • 11 June 2023, 12:18 PM IST

No related posts found.