Site icon Hindi Dynamite News

आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू

संसद का मॉनसून सत्र आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है। इस बार संसद का मॉनसून सत्र हंगामेदार रहने वाला है।। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू

नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा। इस बार संसद का मानसून सत्र काफी हंगामेदार होने की आशंका है।

विपक्ष इस सत्र के दौरान सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की पूरी तैयारी कर रहा है। संसद के मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा था कि विपक्षी दलों ने सदन में सहयोग करने का भरोसा दिया है।

सरकार की कोशिश जहां इस सत्र में तीन तलाक बिल, महिला आरक्षण विधेयक, भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा बिल समेत कई महत्वपूर्ण बिलों को इस सत्र में पास करवाने की होगी, वहीं विपक्षी पार्टियों का प्रयास सरकार को कई मुद्दों पर घेरने का होगा।

Exit mobile version