देवरिया (उप्र): देवरिया जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक पिता ने कथित तौर पर अपनी पुत्री के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की एवं विरोध करने पर उसकी पिटाई की। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय रेड्डी ने मंगलवार को बताया कि एक लड़की ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पिता का व्यवहार अच्छा नहीं है और उसके संग कई बार उसने छेड़खानी की। परिजनों के मुताबिक पीड़िता की छोटी बहन के साथ भी आरोपी पिता छेड़खानी करता है।
सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा पीड़िता का न्यायालय में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराकर अग्रेत्तर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार आरोपी बरहज थाना क्षेत्र का मूल निवासी है और वह सपरिवार कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में मकान बनवा कर रहता है।