लखनऊ: रजिस्ट्रार ऑफिस में भ्रष्टाचार चरम पर, देखें..सरकारी बाबू का युवक से घूस मांगने का वीडियो

राज्य के सीएम योगी जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार किये हुये हैं, वहीं सरकारी विभागों में कार्यरत अफसर ही उनकी मंशा के उलट कार्य करने में जुटे है। मोहनलालगंज स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में भी एक ऐसा मामला सामने आया है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 May 2018, 2:35 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी के लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी खत्म होने का नाम नही ले रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मोहनलालगंज स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात कर्मचारी एक युवक से संस्था का रजिस्ट्रेशन कराने के एवज मे पैसों की मांग कर रहा है। संस्था का पंजीकरण कराने के ऐवज में युवक से दो हजार रूपये की घूस ली गयी। एसडीएम ने इल मामले में उचित कार्यवाही की बात कही है।

 

युवक से वसूले ₹2000 की रकम

जानकारी के मुताबिक एक युवक संस्था का रजिस्ट्रेशन कराने मोहनलालगंज रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचा था। जहां रजिस्ट्रेशन की फीस मात्र ₹160 थी। मगर वहां तैनात बाबू ने युवक के फार्म में कमियां निकालने की धमकी देकर पहले उससे  ₹5000 की मांग की। युवक ने कहा कि कहा कि उसके पास इतने पैसे वहीं है तो उससे बाद में ₹2000 मांगे गये।

SDM ने दिया कार्यवाही का भरोसा 

सोशल मीडिया पर घूसखोरी का यह वीडियो वायरल होने के बाद SDM ने पीड़ित युवक को घूसखोर बाबू के खिलाफ कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। एसडीएम ने कर्मचारी पर कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेज दिया है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन की ओर से भ्रष्ट बाबू के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है।
 

Published : 
  • 27 May 2018, 2:35 PM IST

No related posts found.