भुवनेश्वर: मोहन चरण माझी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। वे राज्य के 15वें मुख्यमंत्री बन गये हैं। सीएम मोहन माझी के साथ केवी सिंह देव और प्रभाती परिदा ने भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
ओडिशा में सीएम और दो डिप्टी सीएम के अलावा मोहन माझी के कैबिनेट मंत्रियों का भी शपथ ग्रहण हुआ। ओडिशा कैबिनेट में सीएम समेत कुल 16 मंत्री शामिल है।
इसके साथ मोहन माझी ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पहले मुख्यमंत्री बन गये हैं।
ओडिशा में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं ने शिरकत की।