Site icon Hindi Dynamite News

शपथ से पहले मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और देश की खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 8000 मेहमानों को न्योता भेजा गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शपथ से पहले मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले उन्‍होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा देश की खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की। इसके बाद मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ गए। पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और अन्य नेता भी मौजूद रहे।

इसके बाद वह इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक गए और देश की खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जांबाज शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल आरके सिंह भदौरिया भी मौजूद रहे। 

Exit mobile version