PM on Aurangabad Train Accident: प्रधानमंत्री मोदी ने औरंगाबाद हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2020, 10:16 AM IST

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं।

 

महाराष्ट्र में बदनापुर और करमाड के बीच शुक्रवार तड़के एक मालगाड़ी से कटकर कम से कम 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

श्री मोदी ने ट्वीट कर इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात कर हादसे की जानकारी ली और हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिये कहा है।(वार्ता)

Published : 
  • 8 May 2020, 10:16 AM IST

No related posts found.