Site icon Hindi Dynamite News

मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड उप्र के पहले लैंड पोर्ट का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के उनके समकक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ बृहस्पतिवार को यहां भारत-नेपाल सीमा पर उत्तर प्रदेश के पहले ‘लैंड पोर्ट’ का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड उप्र के पहले लैंड पोर्ट का उद्घाटन करेंगे

बहराइच: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के उनके समकक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ बृहस्पतिवार को यहां भारत-नेपाल सीमा पर उत्तर प्रदेश के पहले ‘लैंड पोर्ट’ का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे।

लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा रुपईडीहा लैंड पोर्ट में सलाहकार के रूप में तैनात ए पी सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री सुबह साढ़े 11 बजे नयी दिल्ली से इस लैंड पोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

सिंह ने बताया कि रुपईडीहा लैंड पोर्ट का निर्माण 115 एकड़ भूमि पर करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

 

Exit mobile version