महराजगंजः मनरेगा मजदूरों की आनलाइन हाजिरी के विरोध में बुधवार को रनियापुर के मनरेगा मजदूरों ने जिला प्रशासन कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया।
सिसवा ब्लाक के रनियापुर गांव के मनरेगा मजदूर विरावती, जीगुली, सुनीता, मीरा, शिशकला, सोनी, कोइली, चमेली आदि ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि गांव नेपाल सीमा के करीब होने से नेटवर्क की परेशानी है। कार्यस्थल से आनलाइन हाजिरी देने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र सौंपकर इस बदले नियम का विरोध जताया।
प्रधान संघ ने भी दिया ज्ञापन
ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। मनरेगा के बदले इस नियम से ग्राम पंचायतों के सामने समस्याएं खड़ी हो गई है। इसे तत्काल वापस लिया जाए।

