लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (MLC) की पांच सीटों पर चुनाव का ऐलान हो गया है। यूपी में खंड स्नातक की 3 और खंड शिक्षक की 2 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसके लिये 30 जनवरी को मतदान होगा।
विधान परिषद की पांच सीटों के लिये 5 से 12 जनवरी को नामांकन भरा जायेगा। जिसके बाद 30 जनवरी को मतदान होगा। 2 फरवरी को वोटों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम जारी किये जाएंगे।

