मुन्ना बजरंगी की हत्या पर भाजपा विधायक अलका राय ने जताई खुशी

उत्तर प्रदेश के डॉन मुन्ना बजरंगी की आज सुबह बागपत जेल में हत्या कर दी गई। मुन्ना बजरंगी की हत्या पर पूर्व विधायक स्व. कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने खुशी जाहिर की है। देखें अलका ने डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुए क्या कहा..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 July 2018, 3:38 PM IST

गाजीपुर: कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल मुन्ना बजरंगी हत्या हत्याकांड के बारे में बात करते हुए कृष्णानंद राय की पत्नी और वर्तमान में मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय ने कहा कि इस घटना के बारे में टीवी से पता चला जानकर खुशी हुई। 

उन्होंने कहा कि मैं भगवान से रोज मनाती थी कि इसका न्याय मिलना चाहिए। भगवान की कृपा से यह घटना हुई, हम लोगों को काफी खुशी हुई। उन्होंने यह भी कहा कि जो महिलाएं और परिवार ऐसे अपराधियों से पीड़ित थी, उन विधवाओं और अनाथ बच्चों, किसी न किसी की आह तो लगनी ही थी। 

अलका राय ने कहा कि भगवान के यहां से उनको न्याय मिला है। उन्होंने कहा कि मैं कभी अपने लिए नहीं डरी पर बच्चों के लिए हमेशा डर बना रहता था। मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी के शूटर घूमते रहते हैं। हम लोग क्षेत्र में घूमते हैं तो इनसे डर रहता है। लेकिन आज भगवान ने न्याय किया है।

बता दें कि विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के बाद मुन्ना बजरंगी सुर्खियों में आया था। कृष्णानंद राय की हत्या में डॉन मुन्ना बजरंगी की अहम भूमिका थीl  मुन्ना बजरंगी  इस घटना के बाद काफी चर्चा में आया l  29 नवंबर 2005 को गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर में कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया उसमें मुन्ना बजरंगी भी शामिल था।

Published : 
  • 9 July 2018, 3:38 PM IST

No related posts found.