Site icon Hindi Dynamite News

मिजोरम सरकार मणिपुर से विस्थापित हुए बच्चों की स्कूली शिक्षा सुनिश्चित करेगी

मिजोरम सरकार सुनिश्चित करेगी कि हाल में मणिपुर से जातीय दंगे के कारण विस्थापित हुए बच्चे यहां अपनी पढ़ाई जारी रख पायें। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मिजोरम सरकार मणिपुर से विस्थापित हुए बच्चों की स्कूली शिक्षा सुनिश्चित करेगी

आइजोल: मिजोरम सरकार सुनिश्चित करेगी कि हाल में मणिपुर से जातीय दंगे के कारण विस्थापित हुए बच्चे यहां अपनी पढ़ाई जारी रख पायें। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, उपसंभागीय शिक्षा अधिकारियों एवं सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों को बुधवार को भेजे एक पत्र में मिजोरम के शिक्षा विभाग ने सभी जिला एवं स्कूल प्रशासनों से विस्थापित बच्चों को, यदि वे चाहें तो, सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में दाखिले की अनुमति देने को कहा।

शिक्षा विभाग के निदेशक लालसांगलियाना द्वारा लिखे गये पत्र में कहा गया है कि मणिपुर में हाल में हुई उथल-पुथल से बड़े पैमाने पर आंतरिक रूप से बच्चे विस्थापित हुए हैं और ऐसे में अनुरोध है कि सभी जिला एवं स्कूल प्रशासन बिना उचित दस्तावेज के भी प्रवेश दें।

 

Exit mobile version