Site icon Hindi Dynamite News

आज से बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा..दो दिनों में 500 रैलियां और जनसभाएं करने का लक्ष्‍य

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने चुनावी अभियान को रफ्तार देने जा रही है। भाजपा ने इसे विजय संकल्‍प सभा का नाम दिया है। इसमें दिग्‍गज मंत्रियों समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता देश भर में एक साथ रैली और जनसभा करेंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आज से बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा..दो दिनों में 500 रैलियां और जनसभाएं करने का लक्ष्‍य

नई दिल्‍ली: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने चुनावी अभियान को रफ्तार देने जा रही है। भाजपा ने इसे विजय संकल्‍प सभा का नाम दिया है। इसमें दिग्‍गज मंत्रियों समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता देश भर में एक साथ रैली और जनसभा करेंगे। 

भारतीय जनता पार्टी 24 और 26 मार्च को 'विजय संकल्प सभा' के माध्यम से अपने चुनाव अभियान का शंखनाद कर चुकी है। दो दिनों में पार्टी ताबड़तोड़ 500 रैलियां और जनसभाएं करेगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र से लेकर प्रदेश तक के मंत्रियों की फौज चुनाव रण में उतर जाएगी।

केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि पार्टी के सभी शीर्ष नेता देश के विभिन्न हिस्सों में इसमें हिस्सा लेंगे। सीएम योगी रविवार को सहारनपुर में होंगे। यहां पहले वह शाकुंभरी देवी के मंदिर में दर्शन करेंगे और इसके बाद चुनावी अभियान शुरू करेंगे। 

उत्‍तर प्रदेश में कब, कौन, कहां गरजेगा 

अमित शाह 24 मार्च को आगरा और 26 मार्च को मुरादाबाद, वहीं गृह मंत्री नेता राजनाथ सिंह 24 मार्च को लखनऊ में और 26 मार्च को दिल्ली में विरोधियों पर हल्‍ला बोलेंगे।

Exit mobile version