Site icon Hindi Dynamite News

Miss Universe 2023: शादीशुदा महिलाओं के लिए खुशखबरी, जानिये मिस यूनिवर्स 2023 से लागू नए नियम की खास बातें

मिस यूनिवर्स में नया नियम लागू होने के बाद अब शादीशुदा महिलाएं भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Miss Universe 2023: शादीशुदा महिलाओं के लिए खुशखबरी, जानिये मिस यूनिवर्स 2023 से लागू नए नियम की खास बातें

नई दिल्ली: दुनिया भर की सभी शादीशुदा महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है, मिस यूनिवर्स 2023 की प्रतियोगिता में कुछ नए नियम जोड़े जाएंगे। जिसके तहत मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अब शादीशुदा महिलाएं भी हिस्सा ले सकेंगी। ये नियम मिस यूनिवर्स के 72वें संस्करण से लागू किया जाएगा।

बता दें कि पुराने नियमों के मुताबिक, पहले इस प्रतियोगिता में सिर्फ 18 से 28 साल तक की अविवाहित महिलाएं ही हिस्सा ले सकती थीं। लेकिन नया नियम लागू होने के बाद अब शादीशुदा महिलाएं भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती हैं। हालांकि कंटेस्टेंट की आयुसीमा 18 से 28 साल तक ही रहेगी।

मिस यूनिवर्स के आयोजकों ने दी जानकारी

मिस यूनिवर्स के आयोजकों ने एक मेमो जारी करके इस नए नियम की जानकारी दी। इस नोट में लिखा हुआ है कि 'शादीशुदा महिलाओं अपने जीवन का ये निर्णय लेने के लिए अब पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। हम किसी भी तरह से उनकी सफलता में बाधा नहीं बनना चाहते। इसलिए यह फैसला किया गया है'। अब इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अब मैटरनल और पैटरनल स्टेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Exit mobile version