बदमाशों ने एक प्रोपर्टी डीलर को गोली मारी

फरीदाबाद जिले के सेक्टर-15 में एक प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 November 2023, 7:42 PM IST

फरीदाबाद:  फरीदाबाद जिले के सेक्टर-15 में एक प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-15 में चार बदमाश ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुस गए और उन्होंने उसे गोली मार दी। प्रॉपर्टी डीलर की पहचान अशोक मित्तल के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, यह उत्तराखंड में जमीनी विवाद में रुपयों के लेनदेन का मामला है। मित्तल और आरोपियों ने मिलकर उत्तराखंड में कुछ जमीन खरीदी थी। उनके बीच पैसे को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था और आज की इस घटना से पहले उनके बीच खूब कहासुनी हुई थी। मित्तल अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं।

मित्तल के पुत्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना सेंट्रल में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस का कहना है कि दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Published : 
  • 25 November 2023, 7:42 PM IST

No related posts found.