ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर उपद्रवियों ने पथराव किया

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2023, 10:12 AM IST

नयी दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया।

ओवैसी राजस्थान के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस को एक शिकायत सौंपी है।

ओवैसी ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा, “ दिल्ली स्थित मेरे आवास पर फिर से हमला किया गया है। 2014 के बाद से यह चौथी घटना है। इससे पहले आज रात, मैं जयपुर से लौटा और मेरे घरेलू सहायक ने सूचित किया कि बदमाशों के एक समूह ने पथराव किया, जिससे खिड़कियां टूट गईं। दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत पकड़ना चाहिए।”

ओवैसी ने कहा, “यह चिंताजनक है कि ऐसा तथाकथित 'उच्च सुरक्षा' वाले क्षेत्र में हुआ है। मैंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है और वे मेरे आवास पर पहुंच गए हैं।”

 

Published : 
  • 20 February 2023, 10:12 AM IST

No related posts found.