शरारती तत्वों का कहर, रात के अंधेरे में गाड़ियों को आग के हवाले किया

नजीराबाद थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों का कहर देखने को मिला है। यहां अज्ञात लोगों ने देर रात घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ गया। गनीमत यह रही आग पास में स्थित पेट्रोल पम्प तक नहीं पहुंच वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2017, 6:39 PM IST

कानपुर: नजीराबाद थानाक्षेत्र के अशोक नगर अस्सी फिट रोड पर गुरुवार रात शरारती तत्वों ने जमकर तांडव मचाया और घर के बाहर रखी सभी गाड़ियों में आग लगा दी। पेट्रोल पंप के बगल में काके सिंह का घर है। घर के पास गाड़ियों में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। काके ने बताया कि रात करीब दो बजे कुछ शरारती तत्वों ने घर के बाहर खड़ी बुलेट में आग लगा दी और भाग निकले। 

जब कुछ लोगो ने इसकी सूचना काके को दी तो वो घर के बाहर निकल कर आये। घर के बाहर आने पर काके ने देखा कि बाहर खड़ी उनकी बुलेट धूं-धूं कर जल रही थी, साथ ही पड़ोस में खड़ी दो कारों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। काके ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

बताया जा रहा है कि घर से चंद कदम की दूरी पर पेट्रोल पम्प बना हुआ है। शरारती तत्वों की इस हरकत से आग पेट्रोल पम्प तक भी पहुंच सकती थी। जिससे काफी बड़ा हादसा भी हो सकता था। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 31 March 2017, 6:39 PM IST

No related posts found.