Site icon Hindi Dynamite News

मिलेर: ‘प्रिजन ब्रेक’ की शूटिंग बाइक की सवारी की तरह थी

अभिनेता वेंटवर्थ मिलेर का कहना है कि 'प्रिजन ब्रेक' के नए संस्करण की शूटिंग 'बाइक की सवारी' करने जैसी थी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मिलेर: ‘प्रिजन ब्रेक’ की शूटिंग बाइक की सवारी की तरह थी

लॉस एंजेलिस: अभिनेता वेंटवर्थ मिलेर का कहना है कि 'प्रिजन ब्रेक' के नए संस्करण की शूटिंग 'बाइक की सवारी' करने जैसी थी। 

शो के पांचवें सत्र में मिलर और डोमिनिक पुर्सेल एक बार फिर से भाइयों माइकल स्कॉफिल्ड और लिंकन बुरोज के किरदार निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पति के निधन के बाद 'मजबूत' हो गई हैं सेलिन डियोन

 'प्रिजन ब्रेक' शो

मिलर ने कहा, "इस शो में वापस लौटना बाइक की सवारी करने जैसा था। मैं अब भी कहीं न कहीं कहानी से जुड़ा था। पहले दृश्य में मैं सलाखों के पीछे था और डोमिनिक दूसरी तरफ था और यह पुराने अनुभव जैसा ही था। उसकी आंखों में देखकर ही मेरी अपने किरदार से जुड़ी पुरानी यादें ताजा हो गईं।"

यह भी पढ़ें: दीपिका, प्रियंका ने ऑस्कर के बाद पार्टी में बिखेरे जलवे

'प्रिजन ब्रेक' पांचवें सत्र के साथ लौट रहा है। यह वर्ष 2005 से 2009 तक प्रसारित हुआ।  भारत में इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार वल्र्ड और स्टार वल्र्ड एचडी पर शनिवार से होगा। पुर्सेल का कहना है कि यह 'पुराने समय' जैसा ही था।

उन्होंने कहा, "हम सब साथ बैठते हैं और एक-दूसरे को समझते हैं। हम सभी अच्छे दोस्त हैं और परिवार जैसे हैं।"  (आईएएनएस)

Exit mobile version