ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर अभी भी विचार किया जा रहा है: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा है कि ईरान के खिलाफ अमेरिका नए प्रतिबंध लगाएगा और उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने को लेकर अभी भी विचार किया जा रहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2019, 3:21 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा है कि ईरान के खिलाफ अमेरिका नए प्रतिबंध लगाएगा और उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने को लेकर अभी भी विचार किया जा रहा है।  डोनाल्ड ट्रंप  ट्रंप ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि ईरान के खिलाफ अमेरिका अतिरिक्त प्रतिबंध लगायेगा जिनमें से कुछ प्रतिबंधों को धीरे-धीरे और कुछ को तेजी से लागू कर दिया जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति से जब यह सवाल किया गया कि क्या ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को लेकर अभी भी विचार किया जा रहा है तब उन्होंने कहा, “जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक इस पर विचार होता रहेगा।” डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने नहीं देगा। 
प्रतिक्रिया स्वरूप ईरान की सेना ने सैन्य कार्रवाई करने की गलती को लेकर अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान के खिलाफ किसी भी तरह का हमला करना अमेरिका को महंगा पड़ेगा।  (वार्ता) 

Published : 
  • 23 June 2019, 3:21 PM IST

No related posts found.