Site icon Hindi Dynamite News

माइक्रोसॉफ्ट ने ‘मेड फॉर इंडिया’ स्काइप लाइट एप उतारा

हल्के आकार का यह एप भारतीय भाषाओं का भी समर्थन करता है, जिसमें गुजराती, बंगाली, हिंदी, मराठी, तमिल और तेलुगू शामिल हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
माइक्रोसॉफ्ट ने ‘मेड फॉर इंडिया’ स्काइप लाइट एप उतारा

मुंबई:  माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को स्काइप लाइट लांच किया, जो एक एक्सक्लूसिव 'मेड फॉर इंडिया' एप है। यह एप मैसेंजिंग, ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का कम बैंडविद्स पर भी सहज अनुभव प्रदान करता है। माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने यहां कंपनी के 'फ्यूचर डिकोडेड' आयोजन में संवाददाताओं को बताया, "13 एमबी आकार का यह नया एप केवल एंड्रायड डिवायस के लिए उपलब्ध है और इसे खासतौर से डेटा बचाने के लिए डिजाइन किया गया है।"

 

 

हल्के आकार का यह एप भारतीय भाषाओं का भी समर्थन करता है, जिसमें गुजराती, बंगाली, हिंदी, मराठी, तमिल और तेलुगू शामिल हैं।

स्काइप लाइट में डेटा फ्रेंडली फीचर है, जो प्रयोक्ताओं को यह बताता है कि कितना डेटा प्रयोग किया है। इसके साथ ही मोबाइल डेटा और वाईफाई डेटा दोनों के इस्तेमाल को अलगअलग बताता है।

 

 

इसके नए फीचर के साथ प्रयोक्ता मल्टीमीडिया फाइल को बिना डाउनलोड किए ही साझा कर सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ने इसके अलावा नए एप के साथ डार्क थीम भी उतारा है, जो रात में फोन के इस्तेमाल को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इससे आंखों पर जोर नहीं पड़ता। (आईएएनएस)

Exit mobile version