Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: महराजगंज में दर्जन भर दबंगों का कहर, भूमि विवाद में बुजुर्ग दंपत्ति समेत चार पर खौफनाक हमला, दो की हालत गंभीर

जमीनी विवाद को लेकर करीब दर्जन भर दबंगों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति समेत चार लोगों पर खौफनाक तरीके से हमला किये जाने का मामला सामने आया। दबंगों की पिटाई से दपंत्ति की स्थिति बेहद गंभीर है और दोनों के इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: महराजगंज में दर्जन भर दबंगों का कहर, भूमि विवाद में बुजुर्ग दंपत्ति समेत चार पर खौफनाक हमला, दो की हालत गंभीर

महराजगंज: जमीनी विवाद को लेकर करीब दर्जन भर दबंगों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति, उनके बेटे और पोते पर जमकर कहर बरपाया। अपनी जमीन पर ही रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति और उनके परिवार वालों को बुरी तरह मारपीट कर दबंगों द्वारा अधमरा कर दिया गया। घात लगाकर किये गये हमले और मारपीट से बुजुर्ग दंपत्ति की हालत गंभीर है और दोनों को इलाज के लिये घुघुली सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह घटना घुघुली थाने के जखीरा चौराहे के पास चमुखा गाँव की है। बुजुर्ग बलवंत यादव अपनी पत्नी खेसरा देवी के साथ गांव में ही अपनी जमीन पर छज्जा डालकर रह रहे थे। बताया जाता है कि बीती रात बुजुर्ग दंपत्ति का पोता विजय यादव अपने दादा और दादी के लिए खाना लेकर पहुँचा। तभी उसी जमीन पर अवैध कब्जा जमाए बैठे मनीष यादव, पतरु यादव, धनेश यादव और सतीश यादव समेत दर्जन भर दबंग वहां घात लगाकर बैठे थे। दबंगों ने बुजुर्ग दंपत्ति समेत उनके लड़के और पोते पर प्राणघातक हमला किया और पीट-पीटकर उनको अधमरा कर दिया। बुजुर्ग दंपत्ति की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

घायल बलवंत यादव अपनी पत्नी के साथ

आसपास के लोगों को जब इस घटना की सूचना मिली तो  मौके पर पहुँचे लोगों ने एम्बुलेंस मंगाई। दबंगों के हमले से बुरी तरह घायलों को घुघुली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। बुजुर्ग दंपत्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल महराजगंज के लिये रेफर कर दिया गया है।

दबंगों की पिटाई से चोटिल परिवार के लोगों द्वारा अभी तक पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई है। परिजनों का कहना है कि वह इस बारे में अपने लोगों से विचार-विमर्श के बाद पुलिस से लिखित शिकायत कर सकते हैं। 

Exit mobile version