मैक्सिको: उत्तरी मैक्सिको के चिहुआहुआ शहर के सांता मारिया’ क्लब में नकाबपोश हमलावरों ने गोलीबारी की। इस फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस घटना की जानकारी उत्तरी मेक्सिको के अधिकारियों ने दी। बतााया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले बंदूकधारियों मास्क पहने हुए थे। जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी। इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
फिलहाल पुलिस मौके पर मामले की छानबीन में जुटी है। बताया जा रहा है कि मरने वाले में बच्चे भी शामिल है।

