Site icon Hindi Dynamite News

भारत में पहली बार नदी के नीचे दौड़ी मेट्रो ट्रेन, जानिये इस सफर की खास बातें

कोलकाता मेट्रो ने बुधवार को उस समय इतिहास रच दिया जब उसकी एक ट्रेन ने देश में पहली बार एक नदी में बनी सुरंग में दौड़ लगाई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत में पहली बार नदी के नीचे दौड़ी मेट्रो ट्रेन, जानिये इस सफर की खास बातें

कोलकाता: कोलकाता मेट्रो ने बुधवार को उस समय इतिहास रच दिया जब उसकी एक ट्रेन ने देश में पहली बार एक नदी में बनी सुरंग में दौड़ लगाई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेट्रो की इस ट्रेन में केवल अधिकारी और इंजीनियर सवार थे। यह हुगली नदी के नीचे से होती हुई कोलकाता से हावड़ा पहुंची।

अधिकारी ने कहा कि कोलकाता और इसके उपनगरों के लोगों को आधुनिक परिवहन व्यवस्था मुहैया कराने की दिशा में यह एक 'क्रांतिकारी कदम' है।

मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी. उदय कुमार रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कोलकाता के महाकरण स्टेशन से हावड़ा मैदान स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा की।

 

Exit mobile version