Weather Forecast: मौसम विभाग ने इस राज्य में जताया भारी बारिश का पूर्वानुमान, अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को ओडिशा के छह जिलों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 October 2023, 6:41 PM IST

भुवनेश्वर: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को ओडिशा के छह जिलों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया।

आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र ने अपने बुलेटिन में कहा, ‘‘निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम झारखंड और इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ पर सक्रिय है।’’

आईएमडी ने मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए कहा कि झारसुगुडा, बरगढ़, संबलपुर, सोनपुर, देवगढ़ और अंगुल जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) की संभावना है।

इसके अलावा बलांगीर, बौध, कटक, ढेंकनाल, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर और सुंदरगढ़ जिलों के लिए भारी बारिश (7 से 11 सेमी) का ‘येलो अलर्ट’ (अद्यतन) जारी किया गया है।

इसके अलावा मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे से बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक के पूर्वानुमान में आईएमडी ने बरगढ़, सोनपुर, बलांगीर, झारसुगुडा, सुंदरगढ़, संबलपुर, अंगुल, देवगढ़, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल और जाजपुर जिलों के लिए भारी वर्षा (7 से 20 सेमी) का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

पिछले 24 घंटों की अवधि में बरगढ़, रायगड़ा, ढेंकनाल, सोनपुर, बौध, संबलपुर, भद्रक, जाजपुर और केंद्रपाड़ा जिलों में व्यापक स्तर पर बारिश हुई। राज्य में औसतन 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

आईएमडी ने बताया कि कम से कम चार स्थानों पर 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा (114 मिमी) बरगढ़ जिले के पदमपुर और रायगड़ा जिले के पद्मपुर में दर्ज की गई।

Published : 
  • 2 October 2023, 6:41 PM IST

No related posts found.