Site icon Hindi Dynamite News

कांग्रेस में विलय : वाईएस शर्मिला तीन जनवरी को एआईसीसी आलाकमान से तीन जनवरी को मुलाकात करेंगी

वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक वाई.एस. शर्मिला कांग्रेस में अपनी पार्टी के विलय को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को दिल्ली जाएंगी। सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कांग्रेस में विलय : वाईएस शर्मिला तीन जनवरी को एआईसीसी आलाकमान से तीन जनवरी को मुलाकात करेंगी

हैदराबाद: वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक वाई.एस. शर्मिला कांग्रेस में अपनी पार्टी के विलय को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को दिल्ली जाएंगी। सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारशर्मिला ने आज अपनी पार्टी की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि वह और अन्य नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे और तीन जनवरी को दिल्ली में एक ‘‘महत्वपूर्ण’’ घोषणा करेंगे।

शर्मिला अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की बेटी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं।

सूत्रों ने बताया कि शर्मिला को राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में एक पद दिया जाएगा और उनकी पार्टी के कांग्रेस में विलय के बाद शर्मिला को दक्षिणी राज्यों के चुनाव का प्रभारी बनाए जाने की संभावना है।

बैठक के बाद संवाददाताओं के सवाल पर शर्मिला ने कहा, ‘‘एक-दो दिन में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। कृपया धैर्य रखें।’’

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेतृत्व ने शर्मिला को आश्वासन दिया है कि तेलंगाना में उनके सहयोगियों को उचित स्थान दिया जाएगा।

शर्मिला ने के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कथित भ्रष्ट और जनविरोधी शासन को समाप्त करने के लिए तेलंगाना में हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी

Exit mobile version