Site icon Hindi Dynamite News

मर्सिडीज बेंज ने भारत में एसयूवी जीएलसी का नया संस्करण किया पेश, जानिये इसके फीचर्स

लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ने बुधवार को अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) जीएलसी का नया संस्करण पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 73.5 लाख रुपये है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मर्सिडीज बेंज ने भारत में एसयूवी जीएलसी का नया संस्करण किया पेश, जानिये इसके फीचर्स

नयी दिल्ली:  लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ने बुधवार को अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) जीएलसी का नया संस्करण पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 73.5 लाख रुपये है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने बयान में कहा कि दूसरी पीढ़ी की जीएलसी के पेट्रोल संस्करण की कीमत 73.5 लाख रुपये, तो डीजल संस्करण की कीमत 74.5 लाख रुपये है।

बयान के अनुसार, इस मॉडल के लिए अबतक 1,500 बुकिंग मिल चुकी हैं।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) लांस बेनेट ने पीटीआई-भाषा से कहा, “कंपनी चालू वर्ष में बिक्री वृद्धि को दहाई अंक में लाने का लक्ष्य रख रही है। इस साल कंपनी की कुल बिक्री में जीएलसी का हिस्सा 15 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।”

उन्होंने कहा, “बुकिंग शुरू होने के पहले दो सप्ताह में इसकी बहुत अच्छी मांग रही। जीएलसी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण उत्पाद है।”

बेनेट ने कहा कि मर्सिडीज-बेंज ने भारत में जीएलसी की पिछली पीढ़ी की कम से कम 13,000 इकाइयां बेची थीं और नई जीएलसी को लेकर भी कंपनी को भारी मांग की उम्मीद है।

पुणे के चाकण स्थित विनिर्माण संयंत्र में स्थानीय रूप से तैयार जीएलसी कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। यह मॉडल वैश्विक रूप से भी कंपनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Exit mobile version