पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. अखिलेश दास गुप्ता की याद में लखनऊ में उठावनी कार्यक्रम आज

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. अखिलेश दास गुप्ता की याद में लखनऊ में उठावनी का कार्यक्रम रखा गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2017, 2:29 PM IST

लखनऊ: भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री, लखनऊ के पूर्व मेयर और गरीबों के मसीहा डा. अखिलेश दास गुप्ता की याद में शुक्रवार को लखनऊ में 22, हजरत महल मार्ग, कैंट स्थित उनके आवास पर शाम 5 बजे उठावनी का कार्यक्रम रखा गया है।   

कुछ ऐसा रहा डॉ. अखिलेश दास का सफरनामा, तस्वीरों में देखिए..

बुधवार को लखनऊ में दिल का दौरा पड़ने से उनका असामयिक निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार लखनऊ के बैंकुठ धाम घाट पर किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपने प्रिय नेता को अंतिम विदायी दी।

डॉ. अखिलेश दास को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश याद

डा. दास अपने पीछे पत्नी अल्का दास गुप्ता, पुत्र विराज सागर दास गुप्ता और पुत्री सोनाक्षी दास गुप्ता को छोड़ गये हैं।

अखिलेश दास उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास के बेटे थे।

पंचतत्व में विलीन हुए डॉ. अखिलेश दास, बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

अखिलेश दास की पहचान उत्तर भारत के सबसे बड़े शिक्षा विद् की रही है। 

यही नही देश-विदेश में खेल औऱ खासतौर पर बैडमिंटन को नयी पहचान देने का काम उन्होंने किया।

डॉ.अखिलेश दास का समाज सेवा में गहरा लगाव था, पढ़िए खास बातें..

हर गरीब और जरुरतमंद के दुख-दर्द में हमेशा खड़े रहने वाले डा. दास ने लखनउ शहर को एक नयी पहचान दी।

Published : 
  • 14 April 2017, 2:29 PM IST

No related posts found.