Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: नासिक में शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के सदस्य आपस में भिड़े

महाराष्ट्र के नासिक शहर के देओलालीगांव में बृहस्पतिवार शाम शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के सदस्य आपस में भिड़ गए, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए तनाव पैदा हो गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: नासिक में शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के सदस्य आपस में भिड़े

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक शहर के देओलालीगांव में बृहस्पतिवार शाम शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के सदस्य आपस में भिड़ गए, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए तनाव पैदा हो गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि झड़प में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और बालासाहेबंची शिवसेना के आपस में झड़प कर रहे कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया।

सूत्रों के मुताबिक, अगले महीने शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती (शिव जयंती) मनाने की योजना बनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई थी।

उन्होंने बताया कि बैठक में दोनों सेनाओं के कार्यकर्ता भी मौजूद थे और शिव जयंती समारोह से संबंधित किसी मुद्दे पर उनके बीच बहस हो गई। मौखिक तर्क जल्द ही दोनों पक्षों के बीच लड़ाई में बदल गया।

Exit mobile version