Site icon Hindi Dynamite News

अरुणाचल प्रदेश में ईस्टर्न नगा नेशनल ऑर्गनाइजेशन के सदस्य ने आत्मसमर्पण किया

अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में प्रतिबंधित ‘ईस्टर्न नगा नेशनल ऑर्गनाइजेशन’ (ईएनएनओ) के 36 वर्षीय एक सदस्य ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अरुणाचल प्रदेश में ईस्टर्न नगा नेशनल ऑर्गनाइजेशन के सदस्य ने आत्मसमर्पण किया

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में प्रतिबंधित ‘ईस्टर्न नगा नेशनल ऑर्गनाइजेशन’ (ईएनएनओ) के 36 वर्षीय एक सदस्य ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि मुक्तोधन चकमा नाम के विद्रोही ने बृहस्पतिवार शाम को मियाओ शहर में असम राइफल्स के सामने एक 32-एमएम पिस्तौल सहित अपने हथियार और गोला-बारूद सौंप दिए।

पिछले दो महीनों में यह दूसरा आत्मसमर्पण है। इससे पहले जुलाई में भी प्रतिबंधित संगठन के एक अन्य सदस्य ने सुरक्षाबलों के सामने हथियार डाल दिए थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘असम राइफल्स ने चकमा को समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए मनाने का प्रयास किया और आत्मसमर्पण का मौका दिया।’’

चकमा साल 2017 में ‘ईस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट’ में शामिल हुआ था, लेकिन फिर इसके लगभग सभी सदस्यों के आत्मसमर्पण के बाद यह प्रतिबंधित संगठन 2022 में निष्क्रिय हो गया।

प्रतिबंधित संगठन के सात सदस्य विद्रोही गतिविधियों को अंजाम देते रहे और उन्होंने ‘ईस्टर्न नगा नेशनल काउंसिल’ (ईएनएनसी) का गठन किया, जिसे बाद में ईएनएनओ का नाम दिया गया।

Exit mobile version